Asia Cup पर पाकिस्तान ने अब दी धमकी, हमारे बिना करवा लो टूर्नामेंट
शुक्रवार, 12 मई 2023 (18:15 IST)
Pakistan पाकिस्तान में Asia Cup एशिया कप के कुछ मैचों की मेजबानी करने को व्याकुल Pakistan Cricket Board पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब Asian Cricket Council एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को उसे पहले दौर के चार मैचों की मेजबानी देने के लिये मना रहा है वरना वह एसीसी से बाहर निकल जायेगा।
PCB chief पीसीबी अध्यक्ष Najjam Sethi नजम सेठी का हाइब्रिड मॉडल अन्य सदस्य देशों ने खारिज कर दिया जिसके तहत पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैचों के अलावा अपने घरेलू मैच अपने देश में ही खेलता।पीसीबी ने एशिया कप श्रीलंका में कराने का प्रस्ताव खारिज कर दिया।
एक विश्वस्त सूत्र ने बताया , नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल के प्लान बी के तहत दुबई में इस सप्ताह एसीसी के सामने प्रस्ताव रखा है कि उसे चार मैचों की मेजबानी दे दी जाये।उन्होंने कहा कि एसीसी को सेठी ने यह भी बताया है कि प्लान बी खारिज होने पर पाकिस्तान एशिया कप में नहीं खेलेगा और एशियाई क्रिकेट परिषद से भी बाहर हो जायेगा।
दरअसल, 2023 के एशिया कप की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिले थे लेकिन पिछले ही साल बीसीसीआई (BCCI) के सेक्रेटरी और एशियाई क्रिकेट कौंसिल के प्रेजिडेंट जय शाह ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ़ इंकार कर दिया था। तभी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप को लेकर बहस छिड़ी हुई है।
भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू चुनने के लिए भी सुझाव दिया था जहां किसी को खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड का यह सुझाव मानने से इंकार कर दिया था।
उन्होंने यह तक कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो वे भी 2023 में अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वन डे विश्वकप के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे। पाकिस्तान का कहना है कि अगर एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू में रखा गया तो उन्हें 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने में भी दिक्कत आ सकती है।