दुबई: पूर्व क्रिकेटरों रवि शास्त्री, वसीम अकरम और गौतम गंभीर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पांच विकेट की हार के दौरान ऋषभ पंत के खराब शॉट चयन की आलोचना की है।सिर्फ कमेंटेटर ही नहीं रोहित शर्मा ने भी ड्रेसिंग रुम में ऋषभ पंत की क्लास ली थी लेकिन फिलहाल के संयोजन को देखते हुए लगता है वह ऋषभ पंत को बाहर नहीं बैठाएंगे।
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज अकरम का मानना है कि पंत बीच के ओवरों में रिवर्स हिट खेलने से बच सकते थे।अकरम ने कहा, विशेषकर खेल के उस चरण में वह शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं थी, बीच के ओवरों में रिवर्स हिट लगाने से बचा जा सकता था।
कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई और शास्त्री ने कहा कि पंत को देखना चाहिए था कि इस जोड़ी ने कहां रन बनाए।उन्होंने कहा, रोहित, राहुल और अन्य को देखने के बाद उसे समझना चाहिए था कि रन कहां बन रहे हैं। विकेट के सामने की तरह रन बन रहे थे। यह शानदार पिच थी, मैदानकर्मियों को सलाम, गेंद बल्ले पर आ रही थी।
शास्त्री ने कहा, यह उसका मजबूत पक्ष है, वह बड़े शॉट खेल सकता है। ऋषभ पंत अगर गेंद को अच्छी तरह हिट करता है तो कोई भी मैदान उसके लिए बड़ा नहीं है।
ऐसे में अब उनपर श्रीलंका से होने वाले मैच में खासा दबाव हो गया है। वैसे पिछले 2 सालों से जब जब भारत मुश्किल में फंसा है पंत ने ही भारत को मुश्किल से निकाला है। आज भी कुछ ऐसा ही दिन है।
ऋषभ पंत को उनके बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण शायद ही टीम से बाहर बैठाया जाए। लेकिन पिछले मैच में रन ना बना पाने और विकेट भेंट में दे देने के कारण उन पर खासा दबाव बढ़ गया है।
वैसे पाकिस्तान से हुए पहले मैच में दिनेश कार्तिक को जगह दी गई थी। इसके बाद हॉंगकॉंग के मैच में ऋषभ पंत को जगह दी गई। अगले मैच में भी ऋषभ पंत को टीम में बनाए रखा। आज दिनेश कार्तिक को खिलाने के लिए भी टीम ऋषभ पंत का बलिदान शायद ही दे, क्योंकि वह ही एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज है।
अगर दिनेश कार्तिक की जगह बनानी है तो फिर दीपक हुड्डा की जगह उन्हें खिलाया जा सकता है जिनसे पिछले मैच में रोहित ने गेंदबाजी नहीं करवाई थी।