टीम इंडिया को बड़ा झटका, रविंद्र जड़ेजा चोटिल होकर हुए एशिया कप से बाहर, अक्षर पटेल हुए शामिल

शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (17:34 IST)
एशिया कप में विजयी रथ पर बैठी भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले से अहम योगदान देने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा टीम से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर उनके ही कलेवर के खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई है।बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक घोषणा ट्विटर पर की।

NEWS - Axar Patel replaces injured Ravindra Jadeja in Asia Cup squad.

More details here - https://t.co/NvcBjeXOv4 #AsiaCup2022

— BCCI (@BCCI) September 2, 2022
भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दाहिने घुटने की चोट के कारण एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बीसीसीआई ने यहां जारी बयान में कहा, “रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगने के कारण वह एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।”

चयनकर्ता समिति ने जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। अक्षर को पहले स्क्वाड में अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में रखा गया था, और अब वह जल्द ही दुबई में टीम में शामिल होंगे।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी