Asian Games में कुश्ती के खराब दिन में चमकीं अंतिम पंघाल, जीता ब्रॉन्ज मेडल

Webdunia
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (20:31 IST)
युवा स्टार अंतिम पंघाल ने तोक्यो ओलंपिक पदक विजेता बोलोरतुया बात ओचिर को 3 . 1 से हराकर एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता जबकि कुश्ती में बाकी भारतीय पहलवानों को निराशा हाथ लगी।उन्नीस वर्ष की अंतिम ने जापान की दो बार की विश्व चैम्पियन अकारी फुजीनामी से महिलाओं के 53 किलो वर्ग में सेमीफाइनल हारने के बाद कांस्य पदक के मुकाबले में दमदार वापसी की। उसने मंगोलियाई प्रतिद्वंद्वी को हावी होने का मौका नहीं दिया।

भारत के नरिंदर चीमा (ग्रीको रोमन 97 किलो), नवीन (ग्रीको रोमन 130 किलो) और पूजा गेहलोत (महिला 50 किलो) हारकर बाहर हो गए।पूजा को कांस्य पदक के मुकाबले में एशियाई चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता एकतेंगे केउनिमजाएवा ने 9 . 2 से हराया।

इससे पहले उसने उजबेकिस्तान की जसमीना इमाएवा को 11 . 0 से हराया।अन्य मुकाबलों में चीमा को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के ली सेयोल ने 3 . 1 से हराया। मानसी को जापान की सकुराइ सुगुमी ने 5 . 2 से मात दी। ग्रीको रोमन में नवीन को चीन के मेंग लिंगजे ने 3 . 0 से हराया।बजरंग पूनिया और अमन सेहरावत कल उतरेंगे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख