9 गेंदों में 50, 34 गेंदों में 100 रन, नेपाल की टीम ने एक ही मैच में तोड़े 4 रिकॉर्ड

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (13:12 IST)
नेपाल ने बुधवार को कुशल मल्ला के शतक, रोहित पांडेल तथा दीपेंद्र सिंह ऐरी की धुंआधार अर्धशतकीय पारी और उसके बाद करण केसी और अन्य की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मंगोलिया को 41 रन पर ढ़ेर कर रिकार्ड 273 रन से मुकाबला जीत लिया।

19वें एशियाई खेलों के पुरूष क्रिकेट मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत बेहतर नहीं रही और उसके दोनों ओपनर कुशल भुर्तेल (19) रन को जमयनसुरेन ने अल्तानखुयाग के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। वही आसिफ़ शेख़ को 16 रन पर एर्देनेबुल्गान ने ओल्गाोनबयार के हाथों कैच आउट कर दिया। एक समय नेपाल ने 66 रन पर दो विकेट खो दिये थे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुशल मल्ला ने 50 गेंदो में नाबाद 137 रन, तथा रोहित पॉडेल ने 27 गेंदों में 61 रन दीपेंद्र सिंह ऐरी ने केवल नौ गेंदों में टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाया।

वह 52 रन बनाकर नाबाद रहे उन्होंने अपनी 10 गेंदों की पारी में आठ छक्के लगाये। नेपाल टीम के स्कोर को 20 ओवर में तीन विकेट पर 314 रन पहुंचा दिया। इसी के साथ मौजूदा एशियाई खेलों के ग्रुप मैच में नेपाली टीम 300 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम भी बन गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख