Asian Para Games में शॉट पुट में 2 पदक, सचिन ने जीता गोल्ड तो रोहित ने ब्रॉन्ज

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (13:32 IST)
चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत के सचिन खिलारी ने पुरुषों के गोला फेंक -एफ 46 में स्पर्धा में स्वर्ण पदक वहीं इस स्पर्धा के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रोहित ने कांस्य पदक जीता।आज यहां हुए मुकाबलों में सचिन खिलारी ने पुरुषों के शॉट पुट-एफ46 में 16.03 के विशाल थ्रो के साथ रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता वहीं रोहित ने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 14.56 के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।

A glorious double podium finish for at the #AsianParaGames2022

In Men's Shot Put-F46, India secures 2 remarkable medals. Sachin Khilari strikes gold and a Games Record with a massive throw of 16.03, while @RohitHo45912288 at his Personal Best the bronze with a throw of… pic.twitter.com/pAzlu6EoXO

— SAI Media (@Media_SAI) October 26, 2023
वहीं एक अन्य मुकाबले में पैरा एथलीट नारायण ने पुरुषों की 100 मीटर टी-35 दौड़ में 14.37 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। एशियन पैरा खेल 2022 में यह उनका दूसरा पदक है।सुकांत कदम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ पुरुष बैडमिंटन एकल एसएल-4 में कांस्य पदक हासिल किया।श्रेयांश त्रिवेदी ने पुरुषों की 100 मीटर टी-37 दौड़ में 12.24 सेकंड के उल्लेखनीय समय के साथ कांस्य पदक जीता है। श्रेयांश इन खेलों में अपना दूसरा पदक जीता है।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी