कुछ चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक पुडुचेरी में कांग्रेस के हाथ से सत्ता से जा सकती है। इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक तमिलनाडु में डीएमके 185 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, जबकि सत्तारूढ़ एआईएडीएमके 46 सीटों पर सिमट सकती है।
केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार के फिर से सत्ता में लौटने का अनुमान जताया गया है। टाइम्स नाउ-सी वोटर एक्जिट पोल के मुताबिक एलडीएफ को 74, जबकि यूडीएफ को 65 सीटें हासिल हो सकती हैं। रिपब्लिक के पोल में एलडीएफ 76, जबकि यूडीएफ को 61 सीटें मिल सकती हैं। यहां 3 सीटें एनडीए के खाते में भी जाने का अनुमान जताया गया है।