Assembly Election 2021: केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों में भारी मतदान, कई स्थानों पर हुई हिंसा
बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (00:47 IST)
चेन्नई/ तिरुवनंतपरम/ कोलकाता। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों में मंगलवार को भारी मतदान हुआ, वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के दौरान 5 उम्मीदवारों पर हमला किया गया और कई स्थानों पर हिंसा भी हुई। केरल में शाम 7 बजे तक 73.58 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रदेश में कुल 2 करोड़ 74 लाख मतदाता हैं।
तमिलनाडु : तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए शाम 5 बजे तक 77.90 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश के 140 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान कराया गया और इसके लिए राज्यभर में 40,771 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (धर्मादम), विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला (हरिपद), वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमान चांडी (पुथुपल्ली), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन (कोन्नी एवं मंजेश्वरम) एवं मेट्रो मैन ई. श्रीधरन (पलक्कड़) दोपहर से पहले मतदान करने वालों में शामिल हैं। विजयन के अलावा उनकी कैबिनेट के 11 सहयोगी समेत चुनाव मैदान में कुल 957 उम्मीदवार हैं।
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है और शाम 5 बजे तक 63 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कोरोनावायरस से संक्रमित द्रमुक लोकसभा सांसद कनिमोझी मंगलवार को मतदान केंद्र पर पीपीई किट पहनकर मतदान किया। राज्य में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को मतदान किया जिसमें अन्नाद्रमुक के के.पलानीस्वामी, ओ पनीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन शामिल हैं। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक और द्रमुक दोनों दल अपने वरिष्ठ नेताओं जे. जयललिता और एम. करुणानिधि के बिना चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में 1-2 स्थानों से चुनाव संबंधी कुछ छिटपुट घटनाओं की सूचना मिली। हालांकि किसी बड़ी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है।
असम : असम में तीसरे चरण में 12 जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 79 प्रतिशत मतदान हुआ। हिंसा और गड़बड़ी की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। एक अधिकारी ने बताया कि गोलकगंज के दिघलतरी प्राथमिक विद्यालय के एक मतदान केंद्र पर कुछ मुद्दों को लेकर 2 समूहों के बीच झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवा में गोलीबारी की। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के दौरान 2 महिलाओं सहित 5 उम्मीदवारों पर हमला हुआ और कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूह के बीच झड़प भी हुई। हिंसा के बावजूद मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और मतदान खत्म होने से 2 घंटे पहले शाम 5 बजे तक 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सुजाता मंडल पर हुए हमले में कथित संलिप्तता को लेकर तृणमूल कांग्रेस के 3 और भाजपा के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला। शाम 6 से 7 बजे के बीच कोरोनावायरस संक्रमितों और क्वारंटाइन में रह रहे लोगों ने वोट डाला।
पुडुचेरी: पुडुचेरी में मंगलवार के 4 क्षेत्रों पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम में मतदान हुआ। यहां 30 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 324 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजग में शामिल एआईएनआरसी के संस्थापक नेता एन. रंगासामी चुनावी मैदान में उतरे महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में से हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। एआईएनआरसी ने 16, उसके सहयोगी दल भाजपा ने 9 और अन्नाद्रमुक ने 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस ने 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और यानम में वह 1 निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है। उसके सहयोगी दल द्रमुक ने 13, वीसीके और भाकपा ने 1-1 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। (भाषा)