राहुल बोले, भाजपा की तरह नहीं है कांग्रेस, असम में सत्ता में आने पर 5 वादों को करेगी पूरा

बुधवार, 31 मार्च 2021 (14:38 IST)
गुवाहाटी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को गुवाहाटी में प्रख्यात कामाख्या मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की। मंदिर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा जैसी नहीं है, कांग्रेस चुनावों के दौरान लोगों से किए वादे निभाती है। यह पूछे जाने पर कि अगर उनकी पार्टी राज्य में चुनाव जीतती है तो वह क्या करेगी, इस पर उन्होंने कहा कि हमने 5 चीजों की गारंटी दी है।

ALSO READ: मैं नरेन्द्र मोदी नहीं हूं, असम के लोगों से झूठ नहीं बोलूंगा...
 
कांग्रेस इन '5 वादों' को कैसे पूरा करेगी, यह पूछने पर कांग्रेस नेता ने पूछा कि आप जानते हैं कि वादे का मतलब क्या होता है? हम भाजपा की तरह नहीं है, हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में उनकी पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था और सत्ता में आने के बाद इसे पूरा किया।

ALSO READ: लखीपुर में दिलचस्प मुकाबला, क्यों कहा जाता है असम का 'मधेपुरा'...
 
उन्होंने 5 वादों में से एक का जिक्र करते हुए कहा कि असम में हमने चाय बागान कामगारों की दिहाड़ी बढ़ाकर 365 रुपए करने का वादा किया है। गांधी ने छायगांव और बर्खेत्री में चुनावी रैलियां करने से पहले नीलांचल पर्वत पर स्थित शक्तिपीठ में पूजा अर्चना की। इन जगहों पर 6 अप्रैल को अंतिम चरण में चुनाव होंगे। गांधी भारी बारिश और खराब मौसम के कारण मंगलवार को सिलचर, हफलॉन्ग और बोकाजन में होने वाली रैलियां नहीं कर पाए।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आने पर अपने सभी '5 वादे' पूरा करेगी। कांग्रेस ने वादा किया है कि वह विवादित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को असम में लागू नहीं करेगी, 5 लाख युवकों को रोजगार मुहैया कराएगी, सभी घरों को हर महीने 200 यूनिट तक निशुल्क बिजली उपलब्ध कराएगी, प्रत्येक गृहणी को 2,000 रुपए की मासिक सहायता देगी और साथ ही चाय बागान कामगारों की न्यूनतम दिहाड़ी बढ़ाएगी। राज्य में दूसरे चरण में 39 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और 6 अप्रैल को अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी