Fact Check: क्या 1 दिसंबर से दोबारा बंद होगी ट्रेन सेवा? जानिए सच

Webdunia
सोमवार, 23 नवंबर 2020 (19:48 IST)
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले त्योहारी सीजन के बाद फिर बढ़ गए हैं और कई राज्यों ने एहतियातन कई कड़े कदम उठाए हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 1 दिसंबर से ट्रेन सेवा फिर से बंद हो रही है।

क्या है वायरल मैसेज में-

वायरल मैसेज के मुताबिक, 1 दिसंबर या दिसंबर के बाद से देश की अधिकांश सामान्य और कोविड-19 विशेष ट्रेनें नहीं चलेंगी।

क्या है सच-

वायरल हो रहा मैसेज फर्जी है। सरकार ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है। भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने वायरल खबर को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि 1 दिसंबर से ट्रेन सेवा रोकने जैसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।

पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, “एक व्हॉट्सएप फॉरवर्ड में यह दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 विशेष ट्रेन सहित सभी ट्रेनों का संचालन 1 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगा। ये दावा फर्जी है। रेलवे ने 1 दिसंबर से ट्रेन सेवा बंद करने जैसा कोई फैसला नहीं लिया है।”

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख