बुलंदशहर (यूपी)। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र के चार खंबा मतदान केंद्र पर एक दूल्हा बारात ले जाने से पहले वोट डालने पहुंचा। दूल्हा बलराम घुड़चढ़ी की रस्म पूरी कर चारखंभा स्थित मतदान केंद्र पर मोटरसाइकल से पहुंचा। बलराम ने बताया कि बारात ले जाने से पहले उन्होंने मतदान करना जरूरी समझा और वोट डालने के बाद बलराम बारात लेकर लोनी के लिए रवाना हुए।
वोट डालने आए एक मतदाता ने बताया वे सुबह 7 बजे से आए हुए हैं और ईवीएम मशीनें बार-बार खराब होने की वजह से वे 2 घंटे से कतार में खड़े हैं। डिबाई इलाके के नगला खेड़ा और नगला भूड़ गांव के लोगों ने विकास नहीं होने पर मतदान न करने के नारे लगाए। इनके हाथों में 'पुल और रोड नहीं तो वोट नहीं' लिखे हुए बैनर था।
सड़क और पुल न बनने से नाराज गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया जिस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों और भाजपा उम्मीदवार सीपी सिंह के समझाने के बाद गांव वाले मतदान के लिए राजी हुए। चुनाव अधिकारियों के अनुसार जिले की 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.62 फीसदी मतदान हुआ है।