विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां मुख्यमंत्री वही होंगे, जबकि मंत्रियों के चेहरे नए होंगे। बता दें कि हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चार राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की।
बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक में सावंत और सिंह दोनों ही पहंचे थे। इस बैठक में गृह मंत्री अित शाह, पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और भी कई नेता मौजूद थे। पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए परिवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं।