अयोध्या। अयोध्या जनपद की 5 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना हैं। पांचों विधानसभाओं में सभी पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने वादों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जी-तोड़ प्रयास मे लगे हुए हैं। वहीं, मतदाता भी प्रत्याशियों के लोक-लुभावन वादों को चुप्पी साधे सुन रहा है और अपना जवाब देने के लिए इंतजार कर रहा है मतदान की तारीख का।
रिफत ने बताया कि हमें सरकारी राशन की दुकान से मुफ्त राशन के तौर पर आटा, चना, दाल, नमक, तेल व चावल आदि मिल रहा हैं। वहीं, रेशमा बनो ने भी कहा कि हम लोगों को महीने में दो बार राशन की दुकान से गेहूं, चावल, चना, दाल आदि मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख रुपए मिल चुके हैं। 50 हजार अभी और मिलना बाकी हैं।