मकर राशि बहुत सहनशील और शांत राशि है। इस राशि के जातक शनि की दशा के चलते लंबे समय से परेशानी झेल रहे हैं लेकिन 2021 उनकी सारी समस्याओं का समाधान लेकर आया है। सबसे पहले तो उन्हें कोर्ट कचहरी के लंबित मामलों से शांति मिलेगी और फैसला उनके ही पक्ष में होगा। धन की चली आ रही समस्या से इस साल आश्चर्यजनक रूप से राहत मिलेगी। कहीं से एक साथ बहुत सारी धन राशि मिलने के योग बन रहे हैं। आपने लंबी परीक्षा का समय निकाल लिया है अब धैर्य का मीठा फल चखने का वक्त आ गया है। आप को चारों तरफ से खुशी की बयार महसूस होगी।
नौकरी की झंझट भी एक झटके में खत्म होगी। आपकी सहनशीलता ही आपकी शक्ति है और विरोधी भी आपके इस गुण के कायल हैं इसलिए मानसिक रूप से मजबूत बने रहे। क्रोध का साया भी नहीं पड़ने दें अब बस विजय का समय करीब है, अपने परिवार के साथ इस साल अपनी सफलता का भरपूर स्वाद लेंगे। यात्राओं के आप शौकीन हैं लेकिन विपरीत हालातों के चलते आप ऐसा कर नहीं पा रहे थे पर अब आपकी सारी निराशाएं और हताशाएं खत्म होने वाली हैं। सेहत चाहे नर्म गर्म बनी रहे पर इस साल खूब यात्रा होगी, आपके मन को बहुत शीतलता मिलेगी क्योंकि तेज तपिश आप झेल चुके हैं और अब सब कुछ अच्छा और शुभ होने वाला है।
आपकी रोमांटिक लाइफ में भी यह साल मधुरता घोलेगा और दांपत्य जीवन को मजबूती देगा। कुछ लोगों को तो विदेश जाकर अपना घर बसाने का अवसर भी मिलेगा, तो वहीं कुछ लोगों को यात्रा से अच्छे मौके मिलेंगे। साल 2021 में मकर राशि के जातकों को कोई अच्छी संपत्ति मिलने की भी संभावना बन रही है, बड़ी बात यह है कि इसके लिए आपको अधिक प्रयास भी नहीं करने होंगे।
यदि आपने अपना मकान खरीदने की योजना बनाई है, तो इस साल आपकी यह इच्छा अवश्य ही पूरी हो सकती है। यह साल हर मायनों में उन्नति के शिखर पर पहुंचाएगा। आपका समाज में सम्मान बढ़ेगा लेकिन अभिमान की स्थिति से आपको बचना होगा।
रोमांस के लिए कैसा होगा 2021
मकर राशि के लोग खामोशी से प्यार करने में विश्वास रखते हैं लेकिन अपने साथी के लिए आपको जुबान खोलनी ही होगी ताकि रिश्तों में गलतफहमियां न पनप सके। आपका दिल मक्खन जैसा है लेकिन पर्सनेलिटी थोड़ी सख्त है इसीलिए लोग अक्सर आपको समझ नहीं पाते हैं। स च तो यह है कि आपको रोमांस करना भी नहीं आता है लेकिन इस साल आपको यह खूबी अपने में विकसित करनी होगी। अपने पार्टनर को खूब खुश रखिए इस साल हो सकता है कोई शानदार उपहार उनसे ही मिल जाए। अपनी भावनाओं को खुलकर अभिव्यक्त कीजिए, साल के शुरु के 6 महीने बेहतरीन हैं सितारे कह रहे हैं कि साथी के साथ मधुर समय बितेगा। अगर आप शादीशुदा है तो मई से अगस्त के बीच आपको थोड़ी सी सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि इस समय आप दोनों के विचारों में भिन्नता होने के कारण दिक्कतें बढ़ सकती हैं, लेकिन उसके बाद स्थितियां फिर से अच्छी हो जाएंगी।
धन के लिए कैसा होगा 2021
साल का दूसरा महीना लगते ही आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी। आपकी आमदनी में भी आशा के अनुरूप वृद्धि होगी। इस पूरे साल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। लंबे समय से जिस धन के लिए आप कोशिश कर रहे थे वह इतनी सहजता से आपको मिलेगा कि खुद आपको विश्वास नहीं होगा। आप बहुत संतोषी हैं इसलिए ढेर सारा धन आपकी ख्वाहिश में नहीं है लेकिन सितारे कह रहे हैं कि आपका संघर्ष इस साल रंग लाएगा और जिंदगी बहुत सरल होगी। शेयर बाजार से भी धन की प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं।
करियर के लिए कैसा होगा 2021
साल 2021 की शुरुआत नौकरीपेशा के लिए फायदे का सौदा लेकर आएगी। काम के प्रति लगन बढ़ेगी। आपकी छवि एक कर्मठ अधिकारी की बनेगी। यदि आप व्यापार करते हैं, तो यह समय आपके व्यापार को सोच-समझकर आगे बढ़ाने का रहेगा। व्यापार से लाभ लेने के लिए 2021 का शुरुआती समय और मई से जुलाई तक का समय अच्छा रहेगा। इस समय में आपको धन की आवक होगी और अनेक प्रकार से आपको फायदे मिलेंगे। तथा नवंबर और दिसंबर का महीना बहुत सी सौगात देकर जाएगा। विद्यार्थियों के लिए 2021 बहुत ही अनुकूल रहेगा। आपको व्यसनों से बचना होगा। शिक्षा के क्षेत्र में उजली राह आपका इंतजार कर रही है।
सेहत के लिए कैसा होगा 2021
साल की शुरुआत थोड़ी कमजोर जरूर रहेगी लेकिन आप इस साल मन से काफी मजबूत रहेंगे। साधारण सर्दी जुकाम के प्रति भी लापरवाह न रहें। लंबे समय से आप वजन कम करने का सोच रहे हैं तो यह साल आपको फिट रखने में मदद करेगा। सितारे सेहत के लिए अनुकूल हैं। वर्ष के अंतिम महीने आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छे रहने वाले हैं और आपको पुरानी चली आ रही समस्याओं से भी इस समय में राहत मिल सकती है।