Leo zodiac sign singh Rashi bhavishyafal 2024 : यदि आपका जन्म 23 जुलाई से 22 अगस्त के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि सिंह है। यदि आप नौकरीपेशा हैं, व्यापारी हैं या अभी पढ़ाई कर रहे हैं और करियर बनाने में लगे हैं तो जानिए कि वर्ष 2024 आपके लिए कैसा रहेगा।
सिंह राशि नौकरी 2024 | Leo job 2024: वर्ष 2024 के ग्रह नक्षत्र यह बता रहे हैं कि दशम भाव में में शनि देव के रहने से आपको नौकरी में स्थायित्व प्राप्त होगा। बुध और शुक्र का वर्ष के प्रारंभ में दशम भाव पर प्रभाव होने से नौकरी में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। वर्ष के मध्य तक बृहस्पति आपके नवम भाव में रहकर नौकरी में बदलाव कर सकते हैं। सरकारी नौकरी में है तो तबादला की संभावना है। यदि नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो वर्ष के मध्य में मंगल के नवम भाव और फिर दशम भाव में आने से अच्छी नौकरी मिल सकती है, लेकिन निर्णय सोच समझकर ही लें। हालांकि करियर और नौकरी के लिहाज से नया वर्ष अच्छा है। आपकी योग्यता का सम्मान होगा और उसके आधार पर नौकरी में लाभ मिलेगा। आपकी नौकरी में अलग पहचान बनेगी। हालांकि इस वर्ष व्यवसाय व नौकरी में बड़े परिवर्तन के संकेत भी मिल रहे हैं।
सिंह राशि व्यापार 2024 | Leo business 2024: इस वर्ष शनि सप्तम भाव में, गुरु नवम और दशम भाव में भ्रमण करेंगे। दोनों का ही भ्रमण शुभ फलदायी है लेकिन राहु का भ्रमण अष्टम भाव में और केतु का दूसरे भाव में भ्रमण अशुभ है। कारोबार की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम फलदायी है। सप्तम भाव के स्वामी शनि पूरे वर्ष सप्तम में रहेंगे ऐसे में साझेदारी के व्यापार में थोड़ी बहुत परेशानी आएगी लेकिन यदि खुद का व्यापार है तो पूरे वर्ष लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। व्यापार का विस्तार भी होगा। मंगल का और सूर्य के सातवें और आठवें भाव में गोचर होने के कारण शुरुआत में भले ही उन्नति की रफ्तार धीमी हो लेकिन बाद में व्यापार रफ्तार पकड़ लेगा। हालांकि दूसरे भाव में केतु और आठवें भाव में राहु की उपस्थिति से नुकसान की संभावना भी है इसके लिए आपको बृहस्पति के उपाय करना चाहिए।