Gemini zodiac sign horoscope 2025 : यदि आपका जन्म 21 मई से 20 जून के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि मिथुन है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को और ह है तो भी आपकी राशि मिथुन है। इस बार वेबदुनिया लाया है आपके लिए कुछ स्पेशल। वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत का हाल जानिए विस्तार से। मई 2025 तक बृहस्पति का द्वादश भाव से गोचर शिक्षा और नौकरी लिए बेहतर है। लव लाइफ के मामले में यह वर्ष अच्छा रहेगा। मई 2024 के मध्य के बाद वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको नित्य दुर्गा पूजा करना चाहिए। लकी वार बुधवार और लकी कलर हरा और केसरिया है। इसी के साथ ॐ दुर्ग दुर्गाय नम: या ॐ गणेशाय नमः: मंत्र का जाप आपको सुख एवं समृद्धि देगा। अब जानते हैं वार्षिक राशिफल विस्तार से।
1. वर्ष 2025 मिथुन राशि वालों का करियर और पेशा| Gemini job and business horoscope Prediction for 2025:
आपकी कुंडली में शनि अष्टम और भाग्य स्थान के स्वामी हैं और अब 29 मार्च 2025 को शनि का गोचर आपके कर्म के दशम भाव में होने जा रहा है। इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके द्वादश भाव, चतुर्थ भाव और सप्तम भाव पर जा रही है। दशम भाव का शनि नौकरी और व्यापार में उन्नति प्रदान करेगा। नौकरी में पदोन्नति के प्रबल योग बनेंगे और आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में उनकी टीम का पूरा सहयोग मिलेगा। कारोबारी है तो पिछले वर्ष की अपेक्षा यह वर्ष बेहतर लाभ देने वाला है। पूर्व में किए गए निवेश से लाभ होगा। बृहस्पति और शनि के प्रभाव के कारण आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी। कुल मिलाकर करियर, नौकरी और व्यापार के लिए नया वर्ष आपके लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है।
2. वर्ष 2025 मिथुन राशि वालों का एजुकेशन| Gemini School and College Education horoscope prediction 2025:
मई 2025 तक बृहस्पति का द्वादश भाव से गोचर शिक्षा के लिए बेहतर है। इस दौरान आप अपनी उच्च शिक्षा पाने के लिए विदेश जा सकते हैं। इसके बाद जब बृहस्पति का मिथुन राशि में यानी आपकी कुंडली के प्रथम भाव में गोचर होगा तब शिक्षा में रुकावट आ सकती है परंतु 29 मई 2025 को राहु मिथुन राशि के नवम भाव से गोचर करेगा जो कि शिक्षा की रुकावट दूर कर देगा। स्कूली छात्र हैं तो मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना है। कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का मौका मिल सकता है। किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफल होने के प्रबल योग हैं। बस आपको 2 काम करना है- पहला यह कि कड़ी मेहनत करना है और दूसरा यह कि गुरु के उपाय करना है।
वर्ष की शुरुआत के बाद 14 मई तक स्थिति जस-की-तस रहेगी। 14 मई को बृहस्पति का गोचर प्रथम भाव में होगा। प्रथम भाव से यह ग्रह पंचम और सप्तम भाव को देखेगा जिसके चलते यदि आप अविवाहित हैं तो इस साल आपका विवाह तय हो जाएगा। विवाहित हैं तो वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। घर-परिवार में सुख और समृद्धि बढ़ने के कारण खुशी का माहौल रहेगा। 14 मई 2024 तक आपको गुरुवार का उपवास करना चाहिए और घर परिवार की स्थिति को अपने अच्छा बनाने का प्रयास करें।