Taurus zodiac sign vrishabha Rashi bhavishyafal 2025 : यदि आपका जन्म 20 अप्रैल से 20 मई के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि वृषभ है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर उ, ए, ओ, वा, वी, तू, वे, वो है तो भी आपकी राशि वृषभ है। दोनों के ही अनुसार कैसा रहेगा इस बार वेबदुनिया लाया है आपके लिए कुछ स्पेशल। वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत का हाल जानिए विस्तार से। आपको यह जानना भी जरूरी है कि मार्च 2025 में शनि का एकादश भाव से गोचर आपके जीवन में राहत लेकर आ रहा है। बृहस्पति के गोचर के कारण शिक्षा और नौकरी में प्रगति करेंगे। लव लाइफ में मिले जुले परिणाम मिलेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको नित्य हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। लकी वार शुक्रवार और लकी कलर सफेद और गुलाब है। इसी के साथ ऊं शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप आपको सुख एवं समृद्धि देगा। अब जानते हैं वार्षिक राशिफल विस्तार से।
वर्ष 2025 वृषभ राशि वालों का करियर और पेशा| Taurus job and business Prediction for 2025:
29 मार्च 2025 तक शनि दशम भाव में रहकर नौकरी और व्यापार में उन्नति प्रदान करेगा। इसके बाद एकादश भाव में जाकर यह आपके लिए और भी बेहतर माहौल बनाकर समृद्धि को बढ़ाएगा। शनि और गुरु के गोचर के कारण कुल मिलाकर नौकरी और व्यापार में आप पिछले साल की अपेक्षा वर्ष 2025 में कुछ नया और बेहतर करने वाले हैं। कारोबार की बात करते हैं तो वर्ष 2025 में बृहस्पति, शनि, राहु और केतु की गति से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी। कुल मिलाकर करियर, नौकरी और व्यापार के लिए नया वर्ष आपके लिए बेहतर है।