वाहन सुख है या नहीं, यदि है तो कब है यह सारी बातें तो कुण्डली के अध्ययन से ही पता चलती है मगर यदि वाहन लेने का अवसर आ ही गया है तो मूलांक के अनुसार कौन-से कलर तथा नंबर आपको सूट करेंगे यह बता रहे हैं। मूलांक का स्वभाव से गहरा रिलेशन होता है यह पहले ही बताया जा चुका है। मूलांक के अनुसार रंग-चयन से हम नेगेटिविटी को दूर कर सही गुणों का संचार करते हैं।
मूलांक 1 : इन लोगों के लिए गोल्डन, कॉपर या रस्ट कलर बेस्ट रहता है। वाहन के नंबर 2,4,7,11,20,10,19,28 आदि हो या कुल योग इतना हो तो क्या कहना।
मूलांक 2 : आपके लिए बेस्ट होगा ग्रीन, व्हाइट या क्रीम कलर। वाहन का नंबर 1,4, 7,10, 16,19, 25, 28, 31 आदि हो तो वाहन आपके लिए शुभ होगा।
मूलांक 3 : इनको ब्लू, पिंक, लाईट पर्पल कलर लेना चाहिए। वाहन का नंबर 3,21,12,30, 6,9,15,24,18 हो तो वाहन कर खुशी दोगुनी हो जाएगी।
मूलांक 4 : इन्हें शाइनी ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रे और इसी के शेड्स लेने चाहिए। वाहन के नंबर 22, 31, 1, 2, 7, 16, 19, 20, 25, 28, 29 हो तो वाहन दूसरी उपलब्धियों का भी पैगाम लेकर आएगा।
PR
मूलांक 5 : इनके लिए सफेद, क्रीम और ग्रे के सारे शेड ठीक रहेंगे। अधिक गहरे रंग न लें। वाहन के नंबर में 5,14, 23, 1, 7, 12, 34 आदि को लेना चाहिए।
मूलांक 6 : इनके लिए रेड, ब्लू, पिंक, या इन्ही के शेड्स ठीक रहते हैं। ब्लैक और जामुनी न लें। वाहन के नंबर में 3,6, 9, 12, 21, 24, 45 आदि हो तो अच्छा रहेगा।
मूलांक 7 : इन्हें हरा, पीला और सफेद या इनसे मिलते-जुलते सारे शेड्स लेने चाहिए। वाहन के नंबर में 2, 4, 11, 41, 22, 29, 31 आदि आएँ तो बढ़िया संकेत है।
मूलांक 8 : इनके लिए डार्क ग्रे, ब्लैक, डार्क ग्रीन और पर्पल शुभ होंगे। वाहन के नंबर में 4, 8 और 9 को छोड़कर अन्य अंक ले सकते हैं। फिर भी 1, 10, 19, 28 अंक इनके लिए ठीक रहेंगे।
मूलांक 9 : इन्हें रेड और पिंक के सभी शेड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। वाहन के नंबर में 3,6, 9, 12, 15, 24, 21 आदि आए तो अच्छा रहेगा।