कैसे किया जाता है चन्द्रमा का व्रत

चन्द्रमा का व्रत 54 सोमवारों तक या 10 सोमवारों तक करना चाहिए। 
 

व्रत के दिन श्वेत वस्त्र धारण कर 'ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्राय नम:' इस मंत्र का 11, 5 अथवा 3 माला जप करें। भोजन में बिना नमक के दही, दूध, चावल, चीनी और घी से बनी चीजें ही खाएं। इस व्रत को करने से व्यापार में लाभ होता है। मानसिक कष्टों की शांति होती है। विशेष कार्यसिद्धि में यह व्रत पूर्ण लाभदायक होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें