मनचाही कामना के लिए शिव को क्या चढ़ाएं सावन में

* हर कामना पूरी करे विशेष शिवाभिषेक से

- आचार्य डॉ. संजय

FILE


पति-पत्नी में प्रेम न हो, गृह क्लेश हो, ब्याह-शादी में रुकावट आ रही हो तो मक्खन-मिश्री का मिश्रण 108 बिल्वपत्रों पर रखकर चढ़ाएं। मनोकामना निश्चित रूप से पूर्ण होगी।


FILE


धन की इच्छा हो तो खीर से शिव का अभिषेक करें।

FILE


यदि सुख-समृद्धि की इच्छा हो तो भांग को घोटकर शिवजी का अभिषेक करें, लाभ होगा।



FILE



मारकेश या मारक दशा चल रही हो तो मृत संजीवनी या महामृत्युंजय मंत्र के सवा लाख जप कराकर अभिषेक करें।

FILE


कालसर्प के लिए भी शिवपूजा विशेष फलदायी है। कलियुग में शिव की पार्थिव पूजा का विधान भी है। इसके लिए बांबी, गंगा, तालाब, वेश्या के घर और घुड़साल की मिट्टी तथा मक्खन और मिश्री मिलाकर 108 शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक करें तो सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी, लेकिन सायंकाल को यह सभी 108 शिवलिंग जल में प्रवाहित कर दें।

वेबदुनिया पर पढ़ें