सुंदर,सुखमय जीवन हम सबकी चाहत होती है। धन, सफलता, समृद्धि,सौभाग्य और ऐश्वर्य चाहते हैं तो यहां दी जा रही 18 बातों पर अवश्य ध्यान दीजिए... इनका पालन कीजिए.. फिर देखिए कौन रोक सकता है धन, धान्य, सुख सफलता को आपसे दूर...
1. सूर्योदय के पहले उठें और उगते सूर्य के दर्शन करें, गायत्री मंत्र का उच्च स्वर में उच्चारण करें।
2. सूर्य दर्शन के बाद सूर्य को जल,पुष्प और रोली-अक्षत का अर्घ्य दें, सूर्य के साथ त्राटक करें।
3. बिस्तर से उठते समय दोनों पैर जमीन पर एक साथ रखें, उसी समय इष्ट का स्मरण करें और हाथों को मुख पर फेरें।
4. स्नान और पूजन सुबह 7 से 8 बजे के बीच अवश्य कर लें।
5. घर में तुलसी और आक का पौधा लगाएं और उनकी नियमित सेवा करें।
11. बुधवार को किसी को भी उधार न दें, वापस नहीं आएगा।
12. राहू काल में कोई कार्य शुरू न करें।
13.श्री सूक्त का पाठ करने से धन आता रहेगा।
14. वर्ष में एक या दो बार घर में किसी पाठ या मंत्रोक्त पूजन को ब्राह्मण द्वारा जरूर कराएं।
15. स्फटिक का श्री यंत्र, पारद शिवलिंग, श्वेतार्क गणपति और दक्षिणावर्त शंख को घर या दुकान आदि में स्थापित कर पूजन करने से घर का भण्डार भरा-पूरा रहता है।