ज्योतिर्विद पं. सोमेश्वर जोशी ने बताया कि इस बार एक ऐसा योग भी आ रहा है, जो 22 सितंबर 1991 के बाद 24 वर्षों पश्चात आ रहा है जिसमें सिंह का बृहस्पति तथा कन्या का सूर्य है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। चान्द्र मास की गणना के अनुसार इस बार गणेश स्थापना 10 दिन न रहकर 11 दिन रहेगी।