* 2074 में रहेगा 'साधारण विरोधकृत' संवत्सर, पढ़ें विशेष जानकारी
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नवविक्रम संवत् (2074) का प्रारंभ होता है, जो कि इस वर्ष 28 मार्च से प्रारंभ हुआ। यह अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होता है। संवत् अर्थात वर्ष का इस दिन प्रारंभ होता है। साथ ही नवरात्रि, गौतम जयंती, गुड़ी पड़वा इसे एक बड़ा त्योहार बनाते हैं। सवंत् 2074 के राजा मंगल, प्रधानमंत्री देवगुरु बृहस्पति, वर्षापति बुध, कृषिपति सूर्य, धनपति शनि और रक्षा विभाग चन्द्र के पास होगा।
इस दिन हैं ये तिथियां-
28 को एकम, 29 को द्वितीया, चेटीचंड, झूलेलाल जयंती, विरोकृत संवत्सर प्रारंभ, 30 को तृतीया गणगौर पर्व, 31 को चतुर्थी, 1 पंचमी, 2 षष्ठी, 3 सप्तमी, 4 अष्टमी-नवमी, 5 श्रीराम जयंती (रामनवमी)- ये तिथियां प्रमुख रहेंगी।
* मिश्री, कालीमिर्च, नीम भोग लगाकर बांटें।
* शुभकामनाएं कर सभी को शुभ संदेश दें।