29 मार्च को बन रहे हैं षष्टग्रही योग, रहें सावधान, करें 6 उपाय

WD Feature Desk

सोमवार, 24 मार्च 2025 (15:55 IST)
29 और 30 मार्च 2025 को कई तरह के अशुभ योग बन रहे हैं। मीन राशि में 6 ग्रहों की युति बनेगी। सूर्य, चंद्र, राहु, शनि, बुध और शुक्र ग्रह एक साथ मीन राशि में होंगे। इसी के साथ एक ओर जहां शनि और राहु की युति से पिशाच योग तो दूसरी ओर सूर्य और राहु की युति से सूर्य ग्रहण का योग भी बन रहा है। 29 तारीख को शनिश्‍चरी अमावस्या भी रहेगी और 30 तारीख को गुड़ी पड़वा के साथ ही चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होगी। ऐसे में इन 2 दिनों में बहुत सावधानी रखना जरूरी है।
 
ये सावधानी रखें:- 
1. शराब पीना, ब्याज का धंधा करना, पराई महिला से संबंध, मांस भक्षण आदि से दूर रहें। 
2. क्रोध करना, घमंड करना, अहंकार और कटु वचन बोलने से दूर रहें। 
3. किसी भी देवी, देवता और गुरु आदि का अपमान न करें।
4. घर से बाहर न निकलें और किसी भी प्रकार से निगेटिव विचार न आने दें।
5. इस ऐसे व्यक्ति से न मिलें जो निगेटिव हो। 
6. किसी अनजान का दिया कुछ न खाएं और न कुछ लें। काला जादू से बचकर रहें।ALSO READ: 29 मार्च को शनि और राहु की युति से बन रहा है पिशाच योग, बचने के 10 उपाय
ये महत्वपूर्ण उपाय करें:-
1. हनुमानजी के पंचमुखी स्वरूप की आराधना करें।
2. भीमसेनी कर्पूर जलाएं। 
3. पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
4. माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।
5. शाम को मंदिर में सीधा दान दें यानि आटा, दाल, चावल, नमक, घी और गुड़ को एक थाली में रखकर मंदिर में दान दें।
6. शाम को ही किसी अंधे, सफाईकर्मी, मोची, लुहार, विधवा, भिखारी और मजदूरों को दान दें और छाया दान भी करें।ALSO READ: शनिश्चरी अमावस्या पर सूर्य ग्रहण और शनि के मीन में गोचर का दुर्लभ संयोग, गलती से भी न करें ये कार्य

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी