पिशाच योग के उपाय:-
1. काले तिल, काली उड़द, जो, नारियल, लोहा, तेल, काला वस्त्र, जूता, छाता, आदि दान देना चाहिए।
2. सीधा दान दें यानि आटा, दाल, चावल, नमक, घी और गुड़ को एक थाली में रखकर मंदिर में दान दें।
3. किसी अंधे, सफाईकर्मी, मोची, लुहार, विधवा, भिखारी और मजदूरों को भरपेट भोजन कराएं।
5. भैंस, गाय, पक्षी और कुत्तों को प्रतिदिन रोटी खिलाएं।
6. प्रतिदिन माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।
7. प्रतिदिन 5 बार हनुमान चालीसा पढ़ें। मंगलवार को चमेली का तेल हनुमान जी पर चढ़ाएं।
8. गुरुवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करें।
ये सावधानी रखें:- शराब पीना, ब्याज का धंधा करना, पराई महिला से संबंध, मांस भक्षण आदि से दूर रहें। क्रोध करना, घमंड करना, अहंकार और कटु वचन बोलने से दूर रहें। किसी भी देवी, देवता और गुरु आदि का अपमान न करें।