Bhadrapada Vrat list 2025: भाद्रपद मास/ भादो का महीना इस बार 10 अगस्त 2025, रविवार से शुरू होकर 7 सितंबर 2025, रविवार को समाप्त होगा। इस महीने को हिंदू पंचांग में छठा महीना माना जाता है। इस माह में आने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट इस प्रकार है:ALSO READ: एक माह में 2 ग्रहण, 7 को सूर्य और 21 को चंद्र ग्रहण से घट सकती है सबसे बड़ी घटना
भाद्रपद व्रत और त्योहारों की लिस्ट 2025:
• 10 अगस्त: कजलियां, अशून्य शयन व्रत
• 12 अगस्त: कजरी तीज, बहुला तथा संकष्टी चतुर्थी
• 13 अगस्त: गोगा पंचमी, भाई-भिन्ना पर्व
• 14 अगस्त: बलराम जयंती, हलषष्ठी, हरछठ व्रत
• 16 अगस्त: कृष्ण जन्माष्टमी, दही हांडी, पारसी नववर्ष, पतेती उत्सव
• 17 अगस्त जन्माष्टमी (रोहिणीयुक्त), गोगा नवमी, सूर्य सिंह संक्रांति, सूर्य का कर्क से सिंह राशि में प्रवेश।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: वृंदावन में एक माह के लिए श्रीकृष्ण पूजा प्रारंभ, जन्माष्टमी तक रहेंगे ये 4 उत्सव