11 फरवरी 2025 मंगलवार को बुध ग्रह ने शनि की कुंभ राशि में गोचर किया है। यह गोचर 3 राशियों के लिए शुभ परिणाम वाला माना जा रहा है, जबकि 3 राशियों के जातकों को सतर्क रहना होगा। बुध ग्रह खासकर आपकी बुद्धि, वाणी, शिक्षा, नौकरी और व्यापार पर ज्यादा प्रभाव डालता है। इसलिए इस संबंध में बुध के उपाय करके परेशानियों से बचा जा सकता है।
मिथुन राशि: आपकी कुंडली के नौवें भाव में गोचर के चलते आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। इसके साथ ही आपको अपने वरिष्ठों का अच्छा सहयोग प्राप्त होने की आशा है। करियर को लेकर लंबी दूरी की यात्रा या विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा। भाग्य का साथ मिलने की वजह से आपको धन लाभ होने के संकेत हैं। पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा।
3 राशियों को होगा नुकसान:
वृषभ राशि: आपकी कुंडली के दसवें भाव में गोचर के परिणाम स्वरूप धन से संबंधित परेशानियां खड़ी होने की आशंका है। पारिवारिक जीवन में समस्या हो सकती है। करियर और नौकरी में भी दिक्कत आ सकती है। सेहत का ध्यान रखना होगा।