Mangala Gauri vrat 2024: चौथा मंगला गौरी व्रत, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त और कर्ज से मुक्ति का अचूक उपाय

WD Feature Desk
गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (18:19 IST)
mangla gauri 2024
4th Mangla Gauri Vrat 2024: 13 अगस्त 2024 मंगलवार को श्रावण महीने का चौथा मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए यह व्रत रहती हैं। साथ ही कुंवारी युवतियां भी मनोवांछित वर पाने के लिए यह व्रत रखती हैं। आओ जानते हैं इस दिन की पूजा के शुभ मुहूर्त, उपाय और कथा।
 
पूजा का शुभ मुहूर्त:
ब्रह्म मुहूर्त: प्रात: 04:23 से 05:06 तक।
प्रातः सन्ध्या: प्रात: 04:45 से 05:49 तकस
अभिजित मुहूर्त: सुबह 11:59 से दोपहर 12:52 तक।
विजय मुहूर्त: दोपहर 02:38 से 03:31 तक।
गोधूलि मुहूर्त: शाम 07:02 से 07:24 तक।
सायाह्न सन्ध्या: शाम 07:02 से रात्रि 08:07 तक।
रवि योग: सुबह 10:44 से अगले दिन 05:50 तक।
 
मंगला गौरी व्रत के दिन करें 5 अचूक उपाय:-
1. श्रावण अधिक मास के मंगल गौरी व्रत के दिन उपवास रखकर माता गौरी की पूजा करके उनसे ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। 
 
2. मंगलवार के दिन गुड़ और चने का प्रसाद बांटें।
 
3 मंगल के दिन वटवृक्ष के 11 पत्तों पर 11 आटे के दीपक रखकर उसमें चमेली का तेल डालकर हनुमान मंदिर में जलाएं। कर्ज से मुक्ति के रास्ते मिलेंगे। 
 
4. मंगला गौरी व्रत के दिन विधिवत रूप से मंगला गौरी माता, मंगल देव और हनुमान जी की पूजन करके मंत्र ॐ हनुमते नम:, श्री मंगला गौरी मंत्र- ॐ गौरीशंकराय नमः का 108 बार जप करें।
 
5. मंगल के दिन किसी को ऋण न दें, बल्कि ऋण चुकता करें। इस दिन कर्ज चुकाने से फिर कभी ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती। साथ ही ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करने से भी कर्ज से छुटकारा मिलता है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख