हिन्दू पंचांग कैलेंडर के अनुसार 22 जुलाई को श्रावण मास का प्रथम सोमवार रहेगा। इसके बाद 23 जुलाई को मंगलवार के दिन मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा। सावन के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है, जो कि पार्वती जी का ही नाम है। इस बार श्रावण मास में कुल 4 मंगला गौरी व्रत पड़ रहे हैं। जहां सोमवार भगवान शिव का दिन है वहीं मंगलवार मां पार्वती का दिन माना जाता है। अत: श्रावण के मंगलवार को शिवजी माता गौरी, हनुमानजी, मंगल देव और कार्तिकेय का पूजन करने का विशेष महत्व है।
अमृत काल : सुबह 10:47 से 12:15 तक।
अभिजित मुहूर्त : दोपहर 12:00 से 12:55 तक।
विजय मुहूर्त : दोपहर 02:44 से 03:39 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 07:17 से 07:38 तक।
सायाह्न सन्ध्या : शाम 07:17 से 08:19 तक।
निशिता मुहूर्त : रात्रि 12:07 से 12:48 तक।