फरवरी माह 2023 में माघ मास के 5 दिन रहेंगे बाकी दिन फाल्गुन मास के रहेंगे। माघ माह में पूर्णिमा का ही एक खास दिन है जिसके बाद फाल्गुन मास में बहुत सारे व्रत और त्योहार रहेंगे। आओ जानते हैं फरवरी माह के व्रत, त्योहार और दिवस कौन कौनसे हैं।
1 फरवरी : माघ शुक्ल पक्ष की जया, अजा, भीष्म एकादशी।