December Weekly Horoscope 2024: यहां वेबदुनिया की नई प्रस्तुति में आप जानेंगे दिसंबर महीने के पहले हफ्ते यानि 02 दिसंबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में। यहां जानें 02 से 08 दिसंबर 2024 तक का साप्ताहिक भविष्यफल। यह हफ्ता कैसा रहेगा हम सभी के लिए, पढ़ें खास राशिफल एकसाथ...
(साप्ताहिक राशिफल : 02 दिसंबर से 08 दिसंबर 2024 तक)
मेष
(21 मार्च- 20 अप्रैल)
पैरेंट्स के लिए सरप्राइज प्लान करेंगे।
पारिवारिक संबंधों में मजबूती पैदा होगी।
अच्छी सेहत के लिए अकेलेपन को दूर करने की कोशिश करें।
प्रोफेशनल फ्रंट पर प्लान बनाकर ही आगे बढ़े।
व्यापारी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड इकट्ठा करेंगे।
बेहतर फिटनेस के लिए लौ फैट डाइट वाली चीजे खाएं।
मैरिड लाइफ को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
यात्रा पर जाने के लिए पूरी प्लानिंग करके चलें।
प्रॉपर्टी मामलों में सावधानी रखें, विवाद हो सकता है।
लकी नंबर- 9
लकी कलर- ऑरेंज
वृष
(21 अप्रैल- 20 मई)
अपनी गलत आदतों को दूर करने की कोशिश करें।
न्यू एनर्जी और पॉजिटिविटी को अपनाएं।
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए धैर्य बनाए रखें।
लॉन्ग टर्म बेनेफिट्स का ध्यान रखकर इन्वेस्ट करें।
शादीशुदा लोगों के बीच चल रही अनबन दूर होगी।
घर पर शांति बनाए रखने के लिए अपने अंदर बदलाव लाएं।
फैमिली में खुलकर बातचीत करना आसान होगा।
नए घर की तलाश जल्द शुरू कर सकते हैं।
फाइनेंशियल सिचुएशन बेहतर रखने के लिए फिजूल खर्च न करें।
लकी नंबर- 11
लकी कलर- क्रीम
मिथुन
(21 मई- 21 जून)
कार्यक्षेत्र में अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिलेगा।
पार्टनर की अटेंशन आपके मूड को बेहतर बना सकती हैं।
बच्चे पढ़ाई और एक्स्ट्रा एक्टिविटीज़ में संतुलन बनाएंगे।
घर में शांति बनी रहेगी।
पुराने प्रोजेक्ट्स पर व्यर्थ में पैसा खर्च न करें।
प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सही समय है।
वैकेशन के लिए नई डेस्टिनेशन सिलेक्ट करें।
लोन लेने से बचें, चुकाने में परेशानी होगी।
इस हफ्ते रेगुलर बॉडी चेकअप जरूर कराएं।
मेंटल हेल्थ के लिए योग और मेडिटेशन का सहारा लें।
लकी नंबर- 2
लकी कलर- व्हाइट
कर्क
(22 जून- 22 जुलाई)
इस सप्ताह पूरे आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का सामना करें।
अच्छी हेल्थ को खुलकर एन्जॉय करेंगे।
वर्कप्लेस पर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स से लोग इंप्रेस होंगे।
आर्थिक मामलों में पार्टनरशिप से दूर रहे।
खराब फाइनेंशियल मैनेजमेंट से दिक्कतें पैदा हो सकती है।
फैमिली पिकनिक से रिश्तों में मज़बूती आएगी।
सिंगल लोगों को पार्टनर मिलने में थोड़ा समय लगेगा।
प्रॉपर्टी लोन अप्लाई करने के लिए दिन अच्छा है।
दोस्तों के साथ लंबी ट्रिप पर जा सकते हैं।
लकी नंबर- 22
लकी कलर- पर्पल
सिंह
(23 जुलाई- 23 अगस्त)
अपने इमोशन्स पर कंट्रोल करने की कोशिश करें।
घर में अपनी पोजीशन को मजबूत बनाए रखें।
मैनेजर्स को सक्सेस के लिए नॉलेज इम्प्रूव करनी होगी।
कुछ को ऑफिस में लीडरशिप की जिम्मेदारी मिल सकती है।
पुरानी पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
मैरीड कपल्स के बीच मनमुटाव दूर होंगे।
रोड ट्रिप उम्मीद से ज्यादा मजेदार और रोमांचक रहेगा।
प्रॉपर्टी डील फाइनल करने के लिए दिन शुभ है।
पेट की समस्या होने पर मेडिकल एडवाइस जरूर लें।
लकी नंबर- 8
लकी कलर- डार्क रेड
कन्या
(24 अगस्त- 23 सितंबर)
इस वीक घर में जश्न का माहौल बना रहेगा।
अनुभवी लोगों से फ्यूचर गोल्स डिस्कस करना नॉलेज बढ़ाएगा।
नई प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं।
नए कॉन्सेप्ट्स से बिजनेस ग्रोथ में मदद मिलेगी।
बिना सलाह के कहीं भी पैसा इन्वेस्ट न करें।
रिलेशनशिप पर ध्यान न देने से इमोशनली डाउन फील करेंगे।
पार्टनर के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें।
नए फिटनेस रूटीन से हेल्थ अच्छी रहेगी।
विदेश में पैसा निवेश करने से पहले डॉक्यूमेंट्स अच्छे से पढ़ लें।