23 नवंबर, दिन मंगलवार को अंगारकी संकष्टी चतुर्थी (Angarki Sankashti Chaturthi) मनाई जा रही है। इस दिन भगवान श्री गणेश के कुछ शुभ मंत्रों का जाप करने से जीवन में शुभता आती है और जीवन के सभी कार्य निर्विघ्न पूर्ण होते हैं। श्री गणेश प्रथमपूज्य देवता है अत: चतुर्थी के दिन इन मंत्रों का जाप अवश्य ही करना चाहिए। साथ ही आजमाएं 5 सरल उपाय भी-
10. आकर्षण शक्ति, सफलता और प्रतिष्ठा प्राप्ति मंत्र- Success Mantra
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।'
Ganesha jee
करें ये उपाय- Powerful Remedies
1. खुद का घर अथवा भवन की तमन्ना है तो श्री गणेश पंचरत्न स्तोत्र एवं भुवनेश्वरी चालीसा या भुवनेश्वरी स्तोत्र का पाठ करने से लाभ होगा।
2. आज के दिन ॐ ग्लौम गणपतयै नमः की 11 माला और गणेश स्तोत्र का पाठ करके श्री गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं। शीघ्र विवाह के योग बनेंगे।
3. अपार धन-समृद्धि की चाह रखने वालों को धनदाता गणेश स्तोत्र का पाठ तथा कुबेर यंत्र के पाठ के साथ 'ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः' मंत्र की 11 माला का जाप करने से निश्चित ही लाभ होगा।
4. संकटनाशन गणेश स्तोत्र और ऋणमोचन मंगल स्तोत्र के 11 पाठ करने से भूमि प्राप्ति के प्रबल योग बनेंगे।
5. उपरोक्त लक्ष्मी प्राप्ति का मंत्र के साथ ही श्री गणेश चालीसा, कनकधारा स्तोत्र तथा लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से संपत्ति प्राप्ति के प्रबल योग बनेंगे।