यात्रा पर जाने से पूर्व करें दिन के अनुसार करें ये आसान उपाय

हमारे शास्त्रों में यात्रा को सानंद व सफल बनाने के लिए प्रतिदिन के अनुसार कुछ आसान उपायों का उल्लेख किया गया है। जिन्हें यात्रा से पूर्व करने से यात्रा के सफल होने में कोई संशय नहीं रहता।
 
दिन - उपाय
 
1. रविवार इलायची खाकर यात्रा प्रारंभ करें।
2. सोमवार मीठा दूध पीकर यात्रा करें।
3. मंगलवार दलिया खाकर यात्रा पर निकलें।
4. बुधवार हरे फल खाकर यात्रा करें।
5. गुरुवार बेसन से बनी मिठाई अथवा हलवा खाकर यात्रा करें।
6. शुक्रवार मीठा दूध या मिश्री खाकर यात्रा पर निकलें।
7. शनिवार मीठा दही या इमरती खाकर यात्रा करें।
ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केंद्र
संपर्क: [email protected]

ALSO READ: कैसे हो 'शुभ यात्रा', जानिए यात्रा से जुड़ी हर जरूरी बात, दिशाशूल के साथ
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी