बिस्तर पर हम 6 से 7 या 8 घंटे सोते हैं। इसीलिए यह जाना जरूरी है कि बिस्तर पर किस तरह से या तरीके से सोना चाहिए। आप किसी बस या ट्रेन में 2 घंटे का भी यदि सफर करते हो तो अच्छी सीट पर बैठना पसंद करते हो या नहीं? इसी तरह सोने से पहले यह तय कर लें कि बिस्तर आरामदायक और साफ-सुधरा होना चाहिए, क्योंकि हमें उस पर कम से कम 7 घंटे बिताना है। अप जानते हैं तरीका।
1. बाईं करवट लेकर सोएं : कहते हैं कि सीधा सोए योगी, डामा (बांया) सोए निरोगी, जीमना (दांया) सोए रोगी। हमें शवासन में सोना चाहिए इससे आराम मिलता है कभी करवट भी लेना होतो बाईं करवट लें। बहुत आवश्यक हो तभी दाईं करवट लें।
3. सोने की दिशा : आप सोने जा रहे हैं तो यह भी तय करें कि आपके पैर किस दिशा में हैं। दक्षिण और पूर्व में कभी पैर न रखें। पूर्व दिशा में सिर रखकर सोने से ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। दक्षिण में सिर रखकर सोने से शांति, सेहत और समृद्धि मिलती है।