अब राज के निधन के बाद उनके दोस्त और म्यूजिक निर्देशक सुलेमान मर्चेंट ने बताया कि राज एक दिन पहले से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और उन्होंने मंदिरा से कहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आ रहा है। मंदिरा, लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल लेकर गईं तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
खबरों के अनुसार एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सुलेमान ने कहा, मंगलवार शाम से ही राज कौशल ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। उन्हें लगा कि ये एसिडिटी है और राज ने एंटासिड टैलबेट ली। लेकिन सुबह 4 बजे उनकी बेचैनी ज्यादा बढ़ गई। राज ने मंदिरा को बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आ रहा है।
जिसके बाद मंदिरा ने तुरंत अपने दोस्त आशीष चौधरी को कॉल किया और राज को अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन राज बेहोश हो रहे थे। वे राज को अस्पताल ले गए, लेकिन 5-10 मिनट बाद ही उनको महसूस हुआ कि राज की पल्स नहीं है। डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले बहुत देर हो चुकी थी।
बता दें कि राज कौशल बॉलीवुड निर्देशक और प्रोड्यूसर थे। राज ने प्यार में कभी कभी, शादी का लड्डू और एंथनी कौन है जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को राज कौशल से शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी। मंदिरा बेदी और राज के दो बच्चे हैं।