जानिए जून 2018 में शुभ विवाह के मंगलमयी मुहूर्त

आचार्य डॉ. संजय
चाहे वर हो या वधू सभी के लिए शादी का बेहद खास महत्व होता है, क्योंकि विवाह के बाद दोनों की जिन्दगी पूरी तरह बदल जाती है।


अगर आप भी वर या वधू बनने की तमन्ना लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए प्रस्तुत है 2018 में जून माह में शुभ मंगलमयी तिथियां और शुभ दिनांक। आइए जानें... 
 
विवाह की शुभ तिथि शुभ विवाह का समय विवाह का नक्षत्र शुभ विवाह की तिथि
18 जून (सोमवार) 
05:27 से 26:47 मघा पंचमी षष्ठी
21 जून (बृहस्पतिवार) 05:27 से 25:27 हस्त नवमी
23 जून (शनिवार) 05:28 से 15:32 स्वाति एकादशी
25 जून (सोमवार) 05:28 से 29:29 अनुराधा त्रयोदशी
27 जून (बुधवार) 21:15 से 29:29 मूल पूर्णिमा
 28 जून (बृहस्पतिवार) 05:29 से 12:22 मूल पूर्णिमा, प्रतिपदा