Jyeshtha Purnima 2023: ज्येष्ठ माह की शुक्ल पूर्णिमा को वट सावित्री का व्रत भी रखा जाता है। इस दिन के बाद बारिश का महीना आषाढ़ मास प्रांरंभ हो जाएगा। 3 जून को ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि सुबह 11 बजकर 18 मिनट के करीब प्रारंभ होगी जो अगले दिन सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी। आओ जानते हैं कि इस दिन कौनसे पांच कार्य करने से आपको धन की प्राप्ति हो सकती है।
4. चौथा उपाय : वट के वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु व महेश तीनों का वास है। इसलिए इस दिन वट वृक्ष की विधिवत पूजा करके परिक्रमा करेंगे तो घर में सुख-शांति, और धनलक्ष्मी का वास होगा।