जिन व्यक्तियों की जन्म पत्रिका में कालसर्प दोष हो या जिनके हाथ से जाने-अनजाने सर्प की हत्या हुई हो, उनके जीवन में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव आते हैं। यदि जन्म पत्रिका नहीं हो तथा जीवन में निम्नलिखित समस्याओं में से कोई एक भी हो तो वे अपने आपको कालसर्प दोष से पीड़ित समझें। आइए जानें कालसर्प दोष के 13 लक्षण कौन-कौन से हैं :-
10. भयावह स्वप्न बार-बार आना, नाग-नागिन बार-बार दिखना।
11. काली स्त्री, जो भयावह हो या विधवा हो, रोते हुए दिखना।
12. मृत व्यक्ति स्वप्न में कुछ मांगे, बारात दिखना, जल में डूबना, मुंडन दिखना, अंगहीन दिखना।