Kalashtami 2023 : हिन्दू कैलेंडर अनुसार हर माह दो अष्टमी तिथि पड़ती है। इसमें एक कृष्ण पक्ष में, जिसे मासिक कालाष्टमी और दूसरी शुक्ल पक्ष में, जिसे मासिक दुर्गा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। कालाष्टमी तिथि भगवान काल भैरव को समर्पित मानी गई है।
इस बार ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत रखा जा रहा है, जो कि 12 मई 2023, दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। और इस दिन भगवान भोलेनाथ के काल भैरव स्वरूप की पूजा की जाती है।
कालाष्टमी के दिन विशेष कर भगवान काल भैरव तथा माता दुर्गा के मंत्रों का जाप करने का बहुत महत्व रहता है। यह मंत्र बहुत फलदायी होते हैं तथा सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने के साथ-साथ यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी रोग से पीड़ित हो तो वह रोग भी दूर करने में सक्षम है।
कालाष्टमी के दिन भैरव आराधना के इन विशेष मंत्रों का जाप किया जाता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।