करवा चौथ व्रत रविवार 24 अक्टूबर 2021 पूरी रौनक और चमक-दमक के साथ सौभाग्यशाली पलों में संपन्न होगा, इस दिन व्रतधारी महिलाओं को चांद का बेसब्री से इंतजार होता है। आइए जानते हैं मुख्य शहरों के चंद्रोदय का समय...इन प्रमुख शहरों के आस-पास के शहर-गांव का चंद्रोदय 5 मिनट बढ़ाकर लें। सामान्य तौर पर हर जगह आठ बजकर सात मिनट पर और आठ बजकर ग्यारह मिनट पर(8.07/ 8.11) चंद्रोदय हो जाएगा.... कहीं कहीं बादलों का जमाव होने से समय में घट बढ़ हो सकती है।