मेष व वृश्चिक राशि वालों को अस समय थोड़ी सावधानी से चलना होगा।
वृषभ राशि वालों के लिए बाहरी मामलों में सावधानी रखना होगी। खर्च अधिक रहेगा।
कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का कुंभ राशि पर भ्रमण कुछ प्रतिकूल हो सकता है।
मंगल जिस राशि में रहता है व जिन राशियों पर दृष्टि पड़ती है, वहीं विशेष प्रभाव देता है अन्य पर नहीं अत: बाकी राशियों पर मंगल का प्रभाव नहीं होगा। जिन्हें नुकसानप्रद हो, वे बजरंग बाण पढ़ें या लाल बंदरों को गुड़ खिलाएं।