मंगलवार का व्रत करने जा रहे हैं, तो जानिए 8 काम की बातें...

* भय और चिंताओं से मुक्ति दिलाता है मंगलवार का व्रत, ऐसे करें व्रत-पूजन 

हिन्दू धर्म में मंगलवार के व्रत का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। मान्यता है कि विधिपूर्वक व्रत रखने से व्रती सभी तरह के भय और चिंताओं से मुक्त हो जाता है। 
 
मंगलवार व्रत की पूजा-विधि
 
* मंगलवार के दिन सूर्योदय से पहले ही उठ जाना चाहिए। 
 
* नित्यक्रिया से निपटकर स्नान कर स्वच्छ होना चाहिए। 
 
* इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करना भी शुभ रहता है। तत्पश्चात हनुमानजी को लाल फूल, सिन्दूर, वस्त्रादि चढ़ाने चाहिए। 

मंगलवार विशेष : हनुमान जी के 7 उपाय, हर संकट से पार लगाए
 
* श्रद्धापूर्वक हनुमानजी की प्रतिमा के सामने ज्योति जलाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। 
 
* शाम के समय बेसन के लड्डुओं या फिर खीर का भोग हनुमानजी को लगाकर स्वयं नमकरहित भोजन करना चाहिए। 
 
* मंगलवार का व्रत करने वालों को इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। 
 
* मान्यता है कि मांगलिक दोष से पीड़ित जातकों को भी मंगलवार का व्रत रखने से लाभ होता है।
 
* शनि की महादशा, ढैय्या या साढ़ेसाती की परेशानी को दूर करने के लिए भी यह व्रत बहुत कारगर माना जाता है।

श्री हनुमान चालीसा : हिन्दी अर्थ सहित
 

वेबदुनिया पर पढ़ें