shivratri 2023 : मासिक शिवरात्रि पूजा और व्रत विधि
Masik Shivratri 2023: इस बार 15 जुलाई 2023, शनिवार को सावन मास का पहला मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार यह व्रत हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर आता है, यह व्रत भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता हैं। दूसरा मासिक शिवरात्रि व्रत 14 अगस्त 2023, दिन सोमवार को मनाया जाएगा।
आइए यहां जानते हैं व्रत-पूजा विधि : puja vidhi
- मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले उठकर भगवान शिव का ध्यान करें तथा स्नान करके व्रत का संकल्प लें।
- पूजन के दौरान शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल शकर, शुद्ध घी, शहद और दही अर्पित करके पूरे मन से शिव परिवार का पूजन करें।
- पूजा करते समय पुष्प, बिल्वपत्र, धतूरा आदि चढ़ाएं।
- धूप, दीप से भगवान शिव के साथ देवी पार्वती की आरती करें।
- फल, मिठाई का भोग लगाएं।
- मंत्र- 'ॐ नम: शिवाय'। 'शिवाय नम:'। तथा 'ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ॐ'। आदि का अधिक से अधिक जाप करें।
- शिव-पार्वती की पूजा करने के बाद रात्रि जागरण करें।
- इस दिन शिव स्तुति, शिवाष्टक, शिव चालीसा, श्लोक तथा शिव पुराण का पाठ अवश्य करें।
- इस दिन दान-पुण्य के कार्य करें।
- सायंकाल में फलाहार लें।
- अगले दिन पुन: प्रात:काल में स्नानादि से निवृत्त होकर पूजन करके ब्राह्मण को दान-दक्षिणा दें और पारणा करके व्रत को पूर्ण करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।