Mata lakshmi: माता लक्ष्मी के वार, तिथि एवं त्योहार पर उनकी धूमधाम से पूजा होती है। लक्ष्मीजी को मखाना, सिंघाड़ा, बताशे, ईख, हलुआ, खीर, अनार, पान, सफेद और पीले रंग के मिष्ठान्न, केसर-भात, गन्ना, पीले फूल, कमल का फूल, सिताफल आदि कई सामग्रियां अर्पित की जाती है। परंतु उन्हें भूलकर भी 4 फूल अर्पित न करें अन्यथा आप कंगाल हो सकते हैं। ALSO READ: कैसे जानें कि मां लक्ष्मी रूठकर चली गई हैं, भूलकर भी न करें ये कार्य
1. आकड़े के फूल : भगवान शिव को आकड़े के फूल बहुत प्रिय है परंतु इन्हें भूलकर भी माता लक्ष्मी को अर्पित न करें अन्यथा माता नाराज हो जाएंगी। यह फूल उनकी पूजा में उपयोग में नहीं लाया जाता और न ही उन्हें चढ़ाया जाता है।
2. सफेद फूल : सफेद रंग के फूल जैसे- चंपा, रातरानी और मोगरा आदि के फूल अर्पित करना भी शुभ नहीं माना गया।
3. तगर के फूल : इस फूल का नाम आपने कम ही सुना होगा। यह फूल भी माता लक्ष्मी को अर्पित नहीं करना चाहिए।
4. हरसिंगार : ऐसा भी कहा जाता है कि माता को हरसिंगार का फूल भी अर्पित नहीं करना चाहिए।
माता लक्ष्मी को गुड़हल, कमल, गुलाब, गेंदा, अमलतास आदि फूल अर्पित कर सकते हैं।