* दीपावली के पंचदिवसीय शुभ एवं मंगलकारी मुहूर्त, जानिए...
मंगल मुहूर्त का महत्व हर पूजा में विशेष होता है। दीपों के पर्व में यह महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। प्रस्तुत है दीपावली के पंच दिवसीय शुभ मुहूर्त एक साथ....
1. धनत्रयोदशी मुहूर्त-
धनत्रयोदशी को मुहूर्त मंगलवार रात्रि 7.30 से 9.00 बजे तक रहेगा।
2. रूप चतुर्दशी मुहूर्त-
बुधवार को प्रात: 6.00 से 9.00 तथा शाम को 7.30 से 9.00 तक रहेगा।
3. दीपावली लक्ष्मीपूजन मुहूर्त-
गुरुवार को चौघड़िया अनुसार दोपहर 12.00 से 3.00 के मध्य एवं 4.30 से 6.00 के मध्य तथा वृषभ लग्न मुहूर्त रात्रि 7.24 से 9.35 तक एवं सिंह लग्न मुहूर्त रात्रि 2.00 बजे से 4.15 बजे तक रहेगा।
4. सुहाग पड़वा पर अभ्यंग स्नान व नवीन वस्त्र धारण करने का मुहूर्त-