नवतपा 25 मई 2018, शुक्रवार को 14.30 पर लगेगा व 3 जून को समाप्त होगा। इस बार नवतपा कितना तपेगा आइए जानते हैं-
सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तब से नवतपा शुरू हो जाता है। सूर्य पर किसी भी ग्रह की दृष्टि नहीं है और किसी भी ग्रह की युति भी नहीं बन रही है।
इस बार मालवा में गर्मी का प्रकोप भी बहुत रहा। नवतपा भी खूब तपने के आसार लग रहे हैं। कहा जाता है कि नवतपा खूब तपे व गले नहीं तो बरसात उत्तम होती है।
इस बार नवतपा गलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं व सूर्य की तपिश से जल वाष्प होकर बादलों का रूप ले लेता है और तब नवतपा समाप्त होकर वर्षा के समय अधिक वर्षा होती है। यानी इस बार वर्षा के योग उत्तम हैं।