Nirjala Ekadashi 2024: माता तुलसी को रविवार और एकादशी के दिन किसी भी प्रकार से जल, दूध या अन्य कोई रस अर्पण नहीं करना चाहिए। क्योंकि माता तुसली इस दिन व्रत से रहती हैं। हालांकि आप यदि एकादशी के दिन उन्हें मात्र 5 चीज अर्पित करेंगे तो माता तुलसी का आशीर्वाद मिलेगा और आपके घर में कभी भी धन समृद्धि की कमी नहीं रहेगी।
3. सुहाग का सामान : मां तुलसी पर सुहाग का सामान भी अर्पित करते हैं। उन्हें लाल रंग चुनरी ओढ़ाएं और हल्दी, कंकू और गंध अर्पित करें। लाल चुनरी चढ़ाने से जीवन में सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है।