Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

WD Feature Desk

शनिवार, 1 जून 2024 (14:14 IST)
ALSO READ: एकादशी पर श्रीहरि विष्णु के साथ करें इन 3 की पूजा, घर में लक्ष्मी का स्थायी वास हो जाएगा
 
Highlights 
 
* निर्जला एकादशी 2024 के मुहूर्त।  
* निर्जला एकादशी 2024 में कब मनाई जाएगी।  
* निर्जला एकादशी जून कब है।  

Nirjala Ekadashi 2024 : इस वर्ष जून 18, 2024, दिन मंगलवार को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। प्रतिवर्ष ज्येष्‍ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (11) तिथि पर यह एकादशी पड़ती है। मान्यतानुसार इस एकादशी का व्रत रखने से समस्त एकादशियों के व्रतों का फल प्राप्त होता है। इसे पांडव या भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं। 
 
आइए जानते हैं वर्ष 2024 में निर्जला एकादशी पर पूजन का शुभ मुहूर्त क्या हैं। 
 
निर्जला एकादशी मुहूर्त 2024 : 
 
- वर्ष 2024 में ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी का प्रारंभ- 17 जून को सुबह 04 बजकर 43 मिनट से होगा।  
- निर्जला एकादशी का समापन 18 जून को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर होगा। 
 
पारण / व्रत तोड़ने का समय - 19 जून को 05 बजकर 24 ए एम से 07 बजकर 28 ए एम
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 07 बजकर 28 ए एम
 
 18 जून 2024, मंगलवार - दिन का चौघड़िया
 
चर - 08 बजकर 53 सुबह से 10 बजकर 38 मिनट तक।  
लाभ - 10 बजकर 38 सुबह से अपराह्न 12 बजकर 22 मिनट तक।
अमृत - दोपहर 12 बजकर 22 से 02 बजकर 07 मिनट तक।
शुभ - दोपहर 03 बजकर 52 से 05 बजकर 37 मिनट तक।
 
रात्रि का चौघड़िया
 
लाभ - रात 08 बजकर 37 से 09 बजकर 52 मिनट तक।
शुभ - रात्रि 11 बजकर 07 से 19 जून को 12 बजकर 22 मिनट तक।
अमृत - 12 बजकर 22 से 19 जून को 01 बजकर 38 मिनट तक।
चर - 01 बजकर 38 सुबह से 19 जून को 02 बजकर 53 मिनट तक।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: वर्ष 2024 में देवशयनी एकादशी कब रहेगी?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी