पंचक में इन नक्षत्रों से रहेगा अनहोनी भय, संभलकर रहें...

* पंचक के 5 दिनों में रहेगा इन अनहोनियों का डर... 
 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनिष्ठा से रेवती तक जो 5 नक्षत्र होते हैं, उन्हें पंचक कहा जाता है। इस पंचक के दौरान कोई ऐसा काम न करें जिससे आपको परेशानियों का सामना करना  पड़े। आइए जानते हैं क्या है पंचक का प्रभाव- 

ALSO READ: पंचक शुरू, 23 मई तक न करें यह कार्य...
 
*  धनिष्ठा नक्षत्र में अग्नि का भय रहता है। 
 
* शतभिषा नक्षत्र में कलह होने के योग बनते हैं। 
 
* पूर्वाभाद्रपद रोगकारक नक्षत्र होता है। 
 
* उत्तराभाद्रपद में धन के रूप में दंड होता है।
 
* रेवती नक्षत्र में धनहानि की आशंका होती है।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें