इसके साथ ही एक और संयोग है, कि कई दिनों से अस्त शुक्र तारे का उदय हो रहा है। चूंकि शुक्र को ऐश्वर्य का कारक माना जाता है इसलिए बुधवार के दिन पुष्य नक्षत्र हर तरह की वस्तु खरीदने के लिए शुभ है। सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर समेत रसोई घर में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं खरीदने से परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी।
31 अक्टूबर को शाम 6:20 से 8:30 बजे तक स्थिर प्रकृति का वृषभ लग्न पड़ रहा है जोकि खरीदारी के लिए श्रेष्ठ है। सभी राशि वालों के लिए खरीदी शुभ फलदायी बुध पुष्य नक्षत्र सभी राशि वालों के लिए सुख-समृद्धि लेकर आएगा। कोई भी राशि वाला व्यक्ति अपनी सुविधानुसार सभी तरह की धातुएं, हीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामाना, मोबाइल, कपड़े, गहने आदि खरीद सकता है।